Monday, August 11, 2008

सागरजी बोहत शुक्रिया इस गीत को सुनवाने के लिएमेरा अपना मानना है की इस गीत में रफी साहब और किशोर कुमार और कोई अन्य गायक नज़र आते हैंअगर आप बड़े ही गौर से इस गीत को सुनें तो रफी साहब की झलक शुरू से ही व्यक्त होती हैपहली दो पंक्तियों को बार बार सुनने के उपरांत मुझे विश्वास हो चला है की इस गीत को तीन गायकों ने गाया है जिसमे रफी साहब और किशोर कुमार की आवाजें साफ़ पहचानी जाती हैंइस पहेली के सुलझने का इंतज़ार है

स्वतंत्रता दिवस पर किशोर कुमार का गाया हुआ एक बेशकीमती और दुर्लभ गीत !!

No comments: