वैसे तो मेरे स्कूल में ये सभी जानते हैं की मैं रफ़ी साहब को बेहद पसंद करता हूँ, लेकिन जब हमारी प्रधानाचार्या जी को मेरे सहयोगियों के द्वारा ये ज्ञात हुआ कि, मैं इस बार रफ़ी साहब के घर गया था और उन्होंने मेरे बारे में और मेरे अभियान के बारे जब अख़बार में पढ़ा तो वह अत्यंत ही प्रसन्न हुईं और मुझ से कहा कि कभी समय आने पर वो स्कूल में रफ़ी साहब पर आधारित प्रोग्राम करवाएंगी और उसमे बच्चे हिस्सा लेंगे तथा वो रफ़ी साहब के गीत गायेंगे, साथ ही रफ़ी साहब के गीतों पर आधारित एक प्रतियोगिता भी आयोजित कि जायेगी ताकि बच्चे रफ़ी साहब को और ज्यादा जान सकें. उन्होंने मुझसे कहा कि उस अवसर पर मैं बच्चों को रफ़ी साहब के बारे में भी बताऊँ. प्रधानाचार्या महोदय ने स्कूल कि प्रदर्शनी में मेरे द्वारा संग्रहीत किये गए रफ़ी साहब के चित्रों को रखने कि भी बात कही. यह सब सुन कर मेरी ख़ुशी का ठिकाना ही न रहा.
दूसरी ओर आज मैं जब क्लास ९ में गया तो बच्चे वो अखबार ले कर बैठे थे जिसमे मेरा लेख प्रकाशित हुआ था और मुझ से बोले -" सर आज हम लोगों को रफ़ी साहब के बारे में कुछ बताइए" बच्चों के आग्रह पर मैंने उन्हें संछेप में रफ़ी साहब के बारे में बताया. रफ़ी साहब के बारे में सुन कर बच्चे बहुत खुश हुए, कुछ तो पहले से ही रफ़ी साहब के बारे में बहुत कुछ जानते थे.
क्लास १० के कुछ बच्चे इस रविवार को रफ़ी साहब के गीतों का मेरा संग्रह देखने मेरे घर आ रहे हैं. मैं उन्हें रफ़ी साहब पर फिल्म्स division द्वारा बनाई गई documentry भी दिखाऊंगा.
धन्यवाद,
-संजीव कुमार दीक्षित
लखनऊ
क्लास १० के कुछ बच्चे इस रविवार को रफ़ी साहब के गीतों का मेरा संग्रह देखने मेरे घर आ रहे हैं. मैं उन्हें रफ़ी साहब पर फिल्म्स division द्वारा बनाई गई documentry भी दिखाऊंगा.
धन्यवाद,
-संजीव कुमार दीक्षित
लखनऊ
5 comments:
Respected Murty Sir,
Thanks a lot for your appreciation.
-Sanjeev
truly wonderful and if you hear especially during nights it can really get under your skin.in the same league as -MY GAOO TUM SOJAVO- FROM BRAHMACHARI.great man
guys why dont you simplify the procedure a bit
Sarma, thanks for your comments. The moderation is essential, else a lot of spam comments can surface. I will instantly post the comments that need to be accepted. Will present more such rave reviews shortly and advise you again.
Sarma, thanks for your comments. The moderation is essential, else a lot of spam comments can surface. I will instantly post the comments that need to be accepted. Will present more such rave reviews shortly and advise you again.
Post a Comment